जिला उपभोक्ता फोरम में सुनवाई शुरू
अररिया : जिला उपभोक्ता फोरम का कार्य गुरुवार से प्रारंभ हो गया. इस अवसर पर वाद संख्या 21/13 के सुलहनामा के आधार पर निस्तारित किया गया. वाद संख्या 21/13 चंद्र प्रकाश गोपाल व सहारा इंडिया के बीच वर्षों से चल रहा था. सहारा इंडिया के अधिवक्ता वरुण कुमार सिन्हा ने सुलहनामा दाखिल कर वाद को […]
अररिया : जिला उपभोक्ता फोरम का कार्य गुरुवार से प्रारंभ हो गया. इस अवसर पर वाद संख्या 21/13 के सुलहनामा के आधार पर निस्तारित किया गया. वाद संख्या 21/13 चंद्र प्रकाश गोपाल व सहारा इंडिया के बीच वर्षों से चल रहा था. सहारा इंडिया के अधिवक्ता वरुण कुमार सिन्हा ने सुलहनामा दाखिल कर वाद को निस्तारित करा लिया. फोरम के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार चौबे व सदस्य के रूप में अशोक कुमार उपस्थित थे. लंबे समय से सदस्य का पद रिक्त रहने के कारण फोरम का न्यायालय स्थगित था. सदस्य के रूप में अशोक कुमार का मनोनयन होने से कोरम पूरा होते ही फोरम के न्यायालय का कार्य करना प्रारंभ कर दिया है.