किसानों को जागरूक करने में कृषि विभाग नहीं लेता रुचि

अररिया : जिला कृषि कार्यालय द्वारा आयोजित दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण मेला के पहले दिन मेले में किसानों की कम उपस्थिति पर जिला पदाधिकारी ने नाराजगी जतायी. डीएम नरेंद्र कुमार सिंह शुक्रवार को मेला का उद्घाटन करने पहुंचे थे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि किसानों की कम उपस्थिति यह दर्शाती है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2015 9:03 PM

अररिया : जिला कृषि कार्यालय द्वारा आयोजित दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण मेला के पहले दिन मेले में किसानों की कम उपस्थिति पर जिला पदाधिकारी ने नाराजगी जतायी. डीएम नरेंद्र कुमार सिंह शुक्रवार को मेला का उद्घाटन करने पहुंचे थे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि किसानों की कम उपस्थिति यह दर्शाती है कि विभागीय कर्मी किसानों को मेले के प्रति जागरूक करने में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं.

सब्सिडी युक्त यंत्रों के वितरण में लक्ष्य के अनुपात में विभाग द्वारा कम वितरण पर भी वे नाराज दिखे. उन्होंने कहा कि कृषि विभाग अपने खराब कर्मियों की एक सूची बनाये, जो लोग जिम्मेदारी पूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन नहीं करते विभाग द्वारा उन्हें अयोग्य घोषित करने की बात डीएम ने कही. मौके पर डीडीसी अरशद अजीज ने कृषि कार्यों में यंत्रों के उपयोग करने के लिए कृषकों को प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि इससे कम लागत पर किसानों को ज्यादा मुनाफा मिल सकेगा. पूर्णिया कृषि प्रमंडल के संयुक्त सचिव गुलाब यादव ने रासायनिक खादों के बढ़ते उपयोग पर चिंता जतायी.

उन्होंने किसानों को इसकी जगह जैविक व हरित खाद का प्रयोग करने की सलाह दी. जिला कृषि पदाधिकारी ने किसानों को पारंपरिक यंत्रों की जगह अन्य उपयोगी यंत्रों की खरीदारी में रुचि दिखाने को कहा. मौके पर आत्मा के निदेशक शिवदत्त कुमार, कृषि वैज्ञानिक पंकज कुमार सिन्हा, जावेद इदरिश, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष मो जियाउल्लाह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version