वंचितों को मिले खाद्य सुरक्षा का लाभ

अनुश्रवण समिति की बैठक में छाया रहा पीडीएस से जुड़ा मामला फोटो:15-बैठक में उपस्थित अनुश्रवण समिति के सदस्य प्रतिनिधि, अररिया अनुश्रवण समिति की बैठक में शनिवार को खाद्य सुरक्षा व पीडीएस के मामले छाये रहे. बैठक की अध्यक्षता सदर एसडीओ संजय कुमार ने की. समिति सदस्यों ने बैठक में ऐसे लाभुक को जल्द लाभ मुहैया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2015 8:03 PM

अनुश्रवण समिति की बैठक में छाया रहा पीडीएस से जुड़ा मामला फोटो:15-बैठक में उपस्थित अनुश्रवण समिति के सदस्य प्रतिनिधि, अररिया अनुश्रवण समिति की बैठक में शनिवार को खाद्य सुरक्षा व पीडीएस के मामले छाये रहे. बैठक की अध्यक्षता सदर एसडीओ संजय कुमार ने की. समिति सदस्यों ने बैठक में ऐसे लाभुक को जल्द लाभ मुहैया कराने की मांग, जो फिलहाल किसी वजह से इसके लाभ से वंचित हैं. अनुश्रवण समिति सदस्य संजय अकेला ने यह प्रस्ताव रखा कि खाद्य सुरक्षा के कार्ड सहित अन्य त्रुटियों में सुधार की प्रक्रिया तक लाभुकों को पुराने बीपीएल कार्ड पर ही लाभ उपलब्ध कराया जाय. उन्होंने अंत्योदय सहित अन्य लाभ लाभुकों के संबंधित वार्ड की पीडीएस दुकान पर उपलब्ध कराने की मांग अध्यक्ष से की. समिति सदस्य व कांग्रेस कार्यकर्ता सदरे आलम ने बैठक में मांग की कि सभी पीडीएस दुकानदारों को समान रूप से वितरण के लिए कार्ड उपलब्ध कराया जाय. इस पर सहमति जताते हुए एसडीओ संजय कुमार ने आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिलाया. मौके पर समिति की पूर्व की बैठक में लिये गये निर्णय पर अध्यक्ष का ध्यान आकर्षित करते हुए सदस्यों ने लंबित मामलों पर अविलंब कार्रवाई की मांग की. बैठक में नप की मुख्य पार्षद अफसाना परवीण, रेशम लाल पासवान, उमेश राय, रिंकू वर्मा, सुरेंद्र झा, संजय अकेला, सदरे आलम आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version