एक पखवाड़े के अंदर शुरू होगा सड़क निर्माण का कार्य: मुुख्य सचिव

फारबिसगंज भजनपुर गोली कांड व रास्ता विवाद का आपसी समझौता से हल होना खुशी की बात है. अब बियाडा ग्रामीणों के लिए एक पखवाड़ा के अंदर सड़क बनाने का कार्य प्रारंभ कर देगी. उपरोक्त बातें स्थानीय एक होटल में पत्रकार सम्मेलन में बिहार सरकार के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने कही. श्री सिंह ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2015 9:03 PM

फारबिसगंज भजनपुर गोली कांड व रास्ता विवाद का आपसी समझौता से हल होना खुशी की बात है. अब बियाडा ग्रामीणों के लिए एक पखवाड़ा के अंदर सड़क बनाने का कार्य प्रारंभ कर देगी. उपरोक्त बातें स्थानीय एक होटल में पत्रकार सम्मेलन में बिहार सरकार के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने कही. श्री सिंह ने कहा कि उद्योग लगने से गांव को फायदा होगा. राज्य में जितने छोटे-छोटे मामले के कारण उद्योग प्रभावित हो रहे हैं, उसे दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सड़क की समस्या का समाधान तो हो गया है, पर गोली कांड में गठित न्यायिक जांच आयोग से भी बात कर नियम के अनुसार मुकदमा खत्म कराने की दिशा में काम किया जायेगा. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि होली के बाद आयुक्त, डीआइजी सहित अन्य अधिकारी औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमियों के साथ बैठक कर सुरक्षा पर वार्ता करेंगे. मौके पर गृह सचिव आमिर सुबहानी, आयुक्त पूर्णिया प्रमंडल सुधीर कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version