ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक सवार की मौत
प्रतिनिधि, कुर्साकांटाप्रखंड क्षेत्र के सोनामनी गोदाम थाना क्षेत्र के रजौला मधुबनी सीमा सड़क पर रविवार को हुए सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जानकारी मुताबिक नेपाल की तरफ से सुंदरी मेला आ रहे ट्रैक्टर संख्या क 1 प- 8887 ने मधुबनी से आ रहे मोटरसाइकिल संख्या बीआर 38 इ […]
प्रतिनिधि, कुर्साकांटाप्रखंड क्षेत्र के सोनामनी गोदाम थाना क्षेत्र के रजौला मधुबनी सीमा सड़क पर रविवार को हुए सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जानकारी मुताबिक नेपाल की तरफ से सुंदरी मेला आ रहे ट्रैक्टर संख्या क 1 प- 8887 ने मधुबनी से आ रहे मोटरसाइकिल संख्या बीआर 38 इ 6066में पीछे से ठोकर मार दी. हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार 65 वर्षीय कौआचार निवासी पवन लाल सिंह की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं मोटरसाइकिल चालक सोनू कुमार सिंह बुरी तरह घायल हो गये. घटना के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़ कर फरार हो गया. जानकारी अनुसार मोटरसाइकिल सवार दोनों रिश्ते में दादा-पोता थे. वे मधुबनी निवासी रामलाल सिंह के घर से वापस कौआचार अपने घर लौट रहे थे. घटना की सूचना पाकर सोनामनी ओपी अध्यक्ष राकेश प्रसाद घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन परिजनों व ग्रामीणों के हस्तक्षेप से देर शाम तक शव के पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पायी थी.