होली को ले शांति समिति की बैठक आयोजित

शराब के नशे में हुड़दंग मचाने वालों के विरुद्ध होगी कार्रवाई शांति व सद्भाव के साथ पर्व मनाने का लिया निर्णयफोटो:-18-बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधि व अन्यप्रतिनिधि, रानीगंजरानीगंज थाना परिसर में रविवार को होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता नव पदस्थापित पुलिस निरीक्षक श्याम किशोर यादव ने की. मौके पर रंगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2015 8:03 PM

शराब के नशे में हुड़दंग मचाने वालों के विरुद्ध होगी कार्रवाई शांति व सद्भाव के साथ पर्व मनाने का लिया निर्णयफोटो:-18-बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधि व अन्यप्रतिनिधि, रानीगंजरानीगंज थाना परिसर में रविवार को होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता नव पदस्थापित पुलिस निरीक्षक श्याम किशोर यादव ने की. मौके पर रंगों का त्योहार होली सद्भावना व आपसी भाईचारे के साथ मनाने का निर्णय लिया गया. इसके लिए एक तरफ जहां असामाजिक तत्वों पर पुलिस ने कड़ी निगरानी रखने का आश्वासन दिया. वहीं बुद्धिजीवी व जनप्रतिनिधियों से सहयोग की अपील की गयी. शांति व्यवस्था कायम रखने को लेकर मुख्यालय सहित विभिन्न चौक-चौराहे पर पुलिस कर्मी व दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. मौके पर एसआइ जीवेश ठाकुर, एएसआइ मो अयूब खान, हसनपुर मुखिया राजकुमार साह, सरपंच मुरली मनोहर ठाकुर, मो सुखानू व मो जूबेर आलम सहित स्थानीय लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version