15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अररिया आरएस में हो रहे सड़क निर्माण पर विवाद

प्रतिनिधि, अररियाराशि नगर परिषद अररिया की और खर्च की जा रही है रानीगंज प्रखंड के धामा पंचायत में. इसको लेकर रालोसपा (युवा)जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह ने जिलाधिकारी को आवेदन दिया है. आवेदन में कहा गया है कि अररिया नप के वार्ड संख्या चार से धामा पंचायत जाने वाली सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है. […]

प्रतिनिधि, अररियाराशि नगर परिषद अररिया की और खर्च की जा रही है रानीगंज प्रखंड के धामा पंचायत में. इसको लेकर रालोसपा (युवा)जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह ने जिलाधिकारी को आवेदन दिया है. आवेदन में कहा गया है कि अररिया नप के वार्ड संख्या चार से धामा पंचायत जाने वाली सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है. इस सड़क में मिट्टी भराई व ईंट सोलिंग का कार्य धामा पंचायत द्वारा पूर्व में कराया गया था. उन्होंने कहा कि संवेदक पूर्व के ईंट सोलिंग में लगी ईंट उखड़वा कर निजी कार्य के लिए लेते गया है. अभी पीसीसी ढलाई का काम चल रहा है, जो गुणवत्तापूर्ण नहीं है. उन्होंने इस अनियमितता की जांच करवाने का अनुरोध जिला पदाधिकारी से किया है. आवेदन की प्रति नप के कार्यपालक पदाधिकारी को भी देने का उल्लेख आवेदन में किया गया है. वहीं वार्ड चार के नगर पार्षद सह नप के उप मुख्य पार्षद गौतम कुमार साह ने बताया कि आरोप निराधार है. सड़क निर्माण नप क्षेत्र में पड़ने वाले हिस्से का हो रहा है. रहीम बीड़ी वाला के घर से मंटू राय के घर तक पीसीसी सड़क निर्माण चल रहा है. पुराना ईंट नप में जमा कर दिया गया है. पंचायत के हिस्से में पड़ने वाले सड़क से ईंट को नहीं उखाड़ा गया है. उन्होंने कहा कि वासिंदों का नप का होल्डिंग कटा हुआ है. बेवजह इसे मुद्दा बनाने का प्रयास किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें