6,753 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा

फोटो:6-अररिया उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देती छात्राएं प्रतिनिधि, अररियाबिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट की परीक्षा के नौवें दिन सोमवार को जिले के 20 केंद्रों पर शांतिपूर्वक परीक्षा संचालित हुई. प्रथम पाली में 6,268 परीक्षार्थियों में 6,181 परीक्षार्थी व दूसरी पाली में 579 परीक्षार्थियों में 572 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. प्रथम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2015 7:02 PM

फोटो:6-अररिया उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देती छात्राएं प्रतिनिधि, अररियाबिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट की परीक्षा के नौवें दिन सोमवार को जिले के 20 केंद्रों पर शांतिपूर्वक परीक्षा संचालित हुई. प्रथम पाली में 6,268 परीक्षार्थियों में 6,181 परीक्षार्थी व दूसरी पाली में 579 परीक्षार्थियों में 572 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. प्रथम पाली में 87 व दूसरी पाली में सात परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. प्रथम पाली में विज्ञान व कला के छात्रों के लिए गणित विषय की परीक्षा ली गयी, दूसरी पाली में कला संकाय के छात्रों ने अर्थशास्त्र की परीक्षा दी. परीक्षा के दौरान डीइओ सत्येंद्र प्रसाद सिंह, डीपीओ स्थापना मनोज कुमार, डीपीओ माध्यमिक शिक्षा डॉ आरिफ हुसैन, एसडीओ संजय कुमार व एएसपी राजीव रंजन सहित अन्य पदाधिकारी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते दिखे. सभी केंद्रों पर स्टैटिक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल मौजूद थे. डीइओ सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि इंटरमीडिएट की परीक्षा शांतिपूर्ण संचालित हो रही है. कहीं से कदाचारकी शिकायत नहीं मिली है. किसी भी छात्र को कदाचार के आरोप में निष्कासित नहीं किया गया है.

Next Article

Exit mobile version