अवैध रूप से जुआ चलाता युवक गिरफ्तार
-पुलिस ने जब्त किया जुआ से संबंधित सामग्री -पीडि़त ने लगाया जबरन रुपये हड़पने का आरोपफोटो: 20-रानीगंज थाना में जब्त जुआ सामग्री व गिरफ्तार युवक प्रतिनिधि, रानीगंजजुआ के नाम पर भोले-भाले लोगों की गाढ़ी कमाई लूटने के आरोप में सोमवार को रानीगंज पुलिस ने सोमवार को मुख्यालय स्थित बरबन्ना हाट परिसर से एक युवक को […]
-पुलिस ने जब्त किया जुआ से संबंधित सामग्री -पीडि़त ने लगाया जबरन रुपये हड़पने का आरोपफोटो: 20-रानीगंज थाना में जब्त जुआ सामग्री व गिरफ्तार युवक प्रतिनिधि, रानीगंजजुआ के नाम पर भोले-भाले लोगों की गाढ़ी कमाई लूटने के आरोप में सोमवार को रानीगंज पुलिस ने सोमवार को मुख्यालय स्थित बरबन्ना हाट परिसर से एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. मौके से जुआ के खेल से संबंधित सामग्री व कथित इनामी सामग्री को भी पुलिस ने जब्त किया है. हालांकि जुआ का खेल करवाने वाले गिरोह का सरगना पुलिस की पकड़ से बाहर है. पुलिस की कार्रवाई से हड़कंप मच गया है. समाचार प्रेषण तक संबंधित मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी थी. प्रभारी थानाध्यक्ष एसआइ जीवेश कुमार ठाकुर ने कहा कि भरगामा थाना क्षेत्र के आदी रामपुर निवासी उद्यानंद मंडल से जुआ खेलने के नाम पर 10 हजार रुपये व भरगामा के ही खजुरी निवासी मो निजाम के दामाद अब्दुल मजीत से दो हजार रुपये जबरन जुआ संचालक द्वारा हड़पने की शिकायत मिली थी. इसी के आलोक में कार्रवाई की गयी. मौके से दरभंगा निवासी रंजीत सहनी को जुआ का खेल करवाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. इस दौरान जुआ के खेल में उपयोग होने वाली सामग्री भी जब्त की गयी है. बताया जाता है कि उद्यानंद अपनी बेटी की शादी का सामान खरीदने रानीगंज बाजार आये थे. इसी दौरान बरबन्ना हाट परिसर में कुछ युवकों ने जबरन जुआ खेलने के लिए बैठा दिया. महंगे सामान फंसने का लालच देकर जबरन लोगों से ठगी करने का आरोप पीडि़तों ने लगाया है.