अवैध राशि वसूलने वाला वीक्षक हुआ गिरफ्तार
परीक्षा में कदाचार कराने के एवज में करता था वसूली, प्राथमिकी दर्जफोटो:9-गिरफ्तार शिक्षक प्रतिनिधि, अररियाअररिया कॉलेज में इंटरमीडिएट परीक्षा में छात्रों को कदाचार कराने के एवज में उगाही करने के मामले में एक वीक्षक को नगर थाना पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. इस बाबत स्टैटिक दंडाधिकारी आपूर्ति निरीक्षक कुणाल कुमार के आवेदन पर […]
परीक्षा में कदाचार कराने के एवज में करता था वसूली, प्राथमिकी दर्जफोटो:9-गिरफ्तार शिक्षक प्रतिनिधि, अररियाअररिया कॉलेज में इंटरमीडिएट परीक्षा में छात्रों को कदाचार कराने के एवज में उगाही करने के मामले में एक वीक्षक को नगर थाना पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. इस बाबत स्टैटिक दंडाधिकारी आपूर्ति निरीक्षक कुणाल कुमार के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार 27 फरवरी को अररिया कॉलेज परीक्षा केंद्र पर वीक्षक मो आरिफ द्वारा छात्रों से कदाचार कराने के एवज में अवैध वसूली करने की शिकायत केंद्राधीक्षक असरारुल हसन से की गयी थी. शिकायत मिलने पर केंद्राधीक्षक ने मोती उच्च विद्यालय मदनपुर के सहायक शिक्षक व वीक्षक मो आरिफ को वीक्षण कार्य से मुक्त कर दिया. अवैध वसूली करने के मामले में स्टिंग किया गया था. सूचक ने भ्रष्टाचार निरोधक कानून व अन्य सुसंगत धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया है. केंद्राधीक्षक द्वारा मो आरिफ को वीक्षण कार्य करने से मुक्त करने को लेकर निर्गत पत्र व घटनाक्रम की एक सीडी भी थाना को उपलब्ध करायी गयी है. मामले में नगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वीक्षक रहे मो आरिफ को गिरफ्तार कर लिया. ज्ञात हो कि मामले का भंडाफोड़ तब हुआ जब एक परीक्षार्थी ने पूरे घटना क्रम की वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी कर उसे सार्वजनिक कर दिया.