60 हजार रुपये की छिनतई
प्रतिनिधि, पलासीथाना क्षेत्र के विलातीबाड़ी के समीप 60 हजार रुपये की छिनतई का मामला सामने आया है. पीडि़त मो असलम पिता मो तजमुल गांव धपड़ी निवासी ने पलासी थाना में कांड संख्या 31/15 दर्ज कराया है. इसमें मो मुश्ताक, मो मुख्तार, मो मुमताज, मो आजाद, मो रज्जाक, मो रइस करोड़ दिघली निवासी को आरोपी बनाया […]
प्रतिनिधि, पलासीथाना क्षेत्र के विलातीबाड़ी के समीप 60 हजार रुपये की छिनतई का मामला सामने आया है. पीडि़त मो असलम पिता मो तजमुल गांव धपड़ी निवासी ने पलासी थाना में कांड संख्या 31/15 दर्ज कराया है. इसमें मो मुश्ताक, मो मुख्तार, मो मुमताज, मो आजाद, मो रज्जाक, मो रइस करोड़ दिघली निवासी को आरोपी बनाया है. पीडि़त ने अपने आवेदन में कहा है कि शुक्रवार को एक भर सोना व 101 भर चांदी गिरवी रख कर विशनपुर से 60 हजार रुपये लेकर ऑटो से आ रहा था. इसी बीच बिलातीपुर के समीप उक्त लोगों ने जबरन ऑटो से उतार लिया व मारपीट कर रुपये छीन लिया. वह किसी तरह अपनी जान बचा कर भागा.