मोटरसाइकिल की ठोकर से घायल की मौत

प्रतिनिधि, पलासीपलासी-सोहंदर मार्ग के कठौरा गांव के समीप गुरुवार को हुई सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान सदर अस्पताल अररिया में शुक्रवार को मौत हो गयी. घटना को लेकर मृतक मो जमीलउद्दीन के पत्नी बीबी आमना खातून ने पलासी थाना में कांड संख्या 32/15 दर्ज कराया है. इसमें मोटरसाइकिल चालक विपिन कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2015 8:03 PM

प्रतिनिधि, पलासीपलासी-सोहंदर मार्ग के कठौरा गांव के समीप गुरुवार को हुई सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान सदर अस्पताल अररिया में शुक्रवार को मौत हो गयी. घटना को लेकर मृतक मो जमीलउद्दीन के पत्नी बीबी आमना खातून ने पलासी थाना में कांड संख्या 32/15 दर्ज कराया है. इसमें मोटरसाइकिल चालक विपिन कुमार सिंह भदौना निवासी को नामजद किया है. पीडि़ता ने अपनी बयान में कहा है कि गुरुवार को वह पति के साथ सोहंदर हाट घरेलू सामन लाने के लिए गयी थी. घर लौटने के क्रम में कठौरा गांव के समीप किसान चौक की ओर से आ रहे हीरो होंडा मोटरसाइकिल बीआर 37 डी-3985 पर सवार चालक विपिन कुमार सिंह ने मेरे पति को धक्का मार दिया. इससे घायल पति की मौत इलाज के दौरान हो गयी. दुर्घटना की मोटरसाइकिल छोड़ कर चालक भागने में सफल रहा. परिजनों व ग्रामीणों ने मोटरसाइकिल को अपने कब्जे में ले लिया है.

Next Article

Exit mobile version