राष्ट्रीय व्यापार मेला में उमड़ रही भीड़
फोटो:2-मेले में खरीदारी करतीं महिलाएं प्रतिनिधि, अररिया रेशम बुनकर खादी ग्रामोद्दोग संघ व नाइस इंडिया के संयुक्त प्रयास से शहर के टाउन हाल परिसर में लगा राष्ट्रीय व्यापार मेला परवान पर है. खरीदारों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है. 20 फरवरी से 10 मार्च तक चलने वाले इस मेला में स्थानीय लोगों का भरपूर […]
फोटो:2-मेले में खरीदारी करतीं महिलाएं प्रतिनिधि, अररिया रेशम बुनकर खादी ग्रामोद्दोग संघ व नाइस इंडिया के संयुक्त प्रयास से शहर के टाउन हाल परिसर में लगा राष्ट्रीय व्यापार मेला परवान पर है. खरीदारों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है. 20 फरवरी से 10 मार्च तक चलने वाले इस मेला में स्थानीय लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है. उपरोक्त बातें नाइस इंडिया के सीइओ डॉ आरए कमाल व प्रबंध निदेशक शब्बीर अहमद ने रविवार को कहीं. उन्होंने कहा कि लोग अपने मनपसंद का सामान खरीद रहे हैं. हरियाणा का हैंडलूम, सहारनपुर का फर्नीचर व स्टाइलिस कंपनियों का सामान खरीदारों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. खरीदारी में छूट को लेकर भी लोग उत्साहित हैं. 10 मार्च को लक्की ड्रा निकाला जायेगा. विजेताओं को गण्यमान्य पुरस्कृत करेंगे.