आज भी गांव के लोग लेते हैं पगडंडी का सहारा
पलासी. प्रखंड क्षेत्र के डेहटी दक्षिण पंचायत के ककोड़वा गांव में सड़क के अभाव में लोगों को पगडंडी का सहारा लेना पड़ता है. गांव के इस्यिाक आलम, इम्तियाज आलम, डॉ राजाबुल, मो अशफाक आलम, मो कादिर, मतिन डीलर आदि ने बताया कि प्रखंड मुख्यालय से महज डेढ़ से दो किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित ककोड़वा […]
पलासी. प्रखंड क्षेत्र के डेहटी दक्षिण पंचायत के ककोड़वा गांव में सड़क के अभाव में लोगों को पगडंडी का सहारा लेना पड़ता है. गांव के इस्यिाक आलम, इम्तियाज आलम, डॉ राजाबुल, मो अशफाक आलम, मो कादिर, मतिन डीलर आदि ने बताया कि प्रखंड मुख्यालय से महज डेढ़ से दो किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित ककोड़वा गांव में अबतक सड़क नहीं बनी है. सड़क के अभाव के कारण लोगों को पगडंडी का सहारा लेकर गांव से बाहर आना-जाना पड़ता है. कई बार प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से सड़क निर्माण की मांग की गयी पर स्थिति जस की तस बनी हुई है.