पैक्स चुनाव: पहले दिन नहीं हुआ एक भी नामांकन
प्रतिनिधि, अररिया प्रखंड क्षेत्र के 13 पैक्सों में चुनाव होना है. इसको लेकर हो रहे नामांकन के पहले दिन सोमवार को एक भी परचा नहीं दाखिल किया गया. मालूम हो कि नामांकन दर्ज कराने के लिए प्रशासन ने नौ व 10 मार्च की तिथि निर्धारित की है. प्रखंड क्षेत्र के बोची, पोखरिया, रामपुर कोदरकट्टी, हयातपुर, […]
प्रतिनिधि, अररिया प्रखंड क्षेत्र के 13 पैक्सों में चुनाव होना है. इसको लेकर हो रहे नामांकन के पहले दिन सोमवार को एक भी परचा नहीं दाखिल किया गया. मालूम हो कि नामांकन दर्ज कराने के लिए प्रशासन ने नौ व 10 मार्च की तिथि निर्धारित की है. प्रखंड क्षेत्र के बोची, पोखरिया, रामपुर कोदरकट्टी, हयातपुर, रामपुर पश्चिमी, शरणपुर, चिकनी, पैकटोला, चंद्रदेई, कमलदाहा, किस्मत खवासपुर व मदनपुर पूर्वी में 20 मार्च को पैक्स चुनाव होना है. इधर प्रखंड मुख्यालय परिसर में नामांकन के लिए अलग-अलग काउंटर बनाये गये हैं. इन काउंटरों पर एआरओ वीणा मिश्रा, कुणाल कुमार, शैलेश कुमार, विजय कुमार सिंह सहित अन्य कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.