साइकिल रेस में बालिका उच्च विद्यालय का जलवा

अररिया : स्‍वतंत्रता दिवस समारोह के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन की ओर से बुधवार को आयोजित बालिका साइकिल रेस में शहर के बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं ने अपना दम खम दिखाते हुए पहला व तीसरा स्थान प्राप्त किया. सुबह सात बजे अररिया बस सटैंड से शुरू हुई साइकिल रेस को जिला शिक्षा पदाधिकारी सत्येंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2013 3:12 AM

अररिया : स्‍वतंत्रता दिवस समारोह के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन की ओर से बुधवार को आयोजित बालिका साइकिल रेस में शहर के बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं ने अपना दम खम दिखाते हुए पहला तीसरा स्थान प्राप्त किया.

सुबह सात बजे अररिया बस सटैंड से शुरू हुई साइकिल रेस को जिला शिक्षा पदाधिकारी सत्येंद्र सिंह ने झंडी दिखा कर रवाना किया. मिली जानकारी के मुताबिक बस स्टैंड से रेलवे गुमटी, गिदरिया तक हुई रेस में बालिका उच्च विद्यालय की छात्र सत्यभामा ने प्रथम, जबकि आदर्श मध्य विद्यालय, अररिया बाजार की छात्र भावना कुमारी दूसरे नंबर पर रहीं.

वहीं बालिका उच्च विद्यालय की ही तबस्सुम आजाद को तीसरा स्थान मिला. इस अवसर पर सदर एसडीओ संजय कुमार, एएसपी राजीव रंजन डीपीओ मनोज कुमार के अलावा अन्य अधिकारी शिक्षक भी मौजूद थ़े

Next Article

Exit mobile version