पूर्व जिप अध्यक्ष ने किया स्कूल का शिलान्यास

प्रतिनिधि, सिकटीपलासी प्रखंड क्षेत्र के कलियागंज में को-ऑपरेटिव गोदाम के समीप रविवार को पूर्व जिप अध्यक्ष ने वीजडम पब्लिक स्कूल की आधारशिला रखी. मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व जिप अध्यक्ष आफताब अजीम उपस्थित थे. समारोह की अध्यक्षता वरीय शिक्षक हसीबुर्रहमान ने की. मौके पर पूर्व जिप अध्यक्ष ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2015 8:04 PM

प्रतिनिधि, सिकटीपलासी प्रखंड क्षेत्र के कलियागंज में को-ऑपरेटिव गोदाम के समीप रविवार को पूर्व जिप अध्यक्ष ने वीजडम पब्लिक स्कूल की आधारशिला रखी. मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व जिप अध्यक्ष आफताब अजीम उपस्थित थे. समारोह की अध्यक्षता वरीय शिक्षक हसीबुर्रहमान ने की. मौके पर पूर्व जिप अध्यक्ष ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में अंगरेजी माध्यम से पढ़ाई कराने वाला यह विद्यालय आने वाले समय में मील का पत्थर साबित होगा. मौके पर मुखिया कलियागंज पंचानंद सिंह, सरपंच पन्ना लाल सिंह, पूर्व मुखिया परडि़या इसहाक अहमद सहित अहलाज मास्टर, अशरफल आलम, अवसार आलम, आसी, सत्य नारायण विश्वास, तमीजउद्दीन, सुरेंद्र कुमार यादव, मनीष विश्वास सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे. वहीं विद्यालय के प्रधान के रूप में अकरम शाही भी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version