धर्मगंज पंचायत के उप मुखिया के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन
प्रतिनिधि, पलासीप्रखंड क्षेत्र के धर्मगंज पंचायत के उपमुखिया पर अविश्वास लगाया गया है. कुल 13 वार्ड सदस्यों में 10 वार्ड सदस्यों ने बीडीओ को आवेदन देकर अविश्वास प्रस्ताव पर अपनी सहमति जतायी है. आवेदन पर वार्ड सदस्य रामानंद यादव, सोनी चौधरी, खातीजा खातून, सलमा खातून, बंगाली ऋषिदेव, पारो देवी, मंजु देवी, राजकुमार मंडल सहित अन्य […]
प्रतिनिधि, पलासीप्रखंड क्षेत्र के धर्मगंज पंचायत के उपमुखिया पर अविश्वास लगाया गया है. कुल 13 वार्ड सदस्यों में 10 वार्ड सदस्यों ने बीडीओ को आवेदन देकर अविश्वास प्रस्ताव पर अपनी सहमति जतायी है. आवेदन पर वार्ड सदस्य रामानंद यादव, सोनी चौधरी, खातीजा खातून, सलमा खातून, बंगाली ऋषिदेव, पारो देवी, मंजु देवी, राजकुमार मंडल सहित अन्य का हस्ताक्षर है. अविश्वास प्रस्ताव में उप मुखिया पर मनमानी करने, कार्यकारिणी की बैठक नहीं बुलाने का आरोप लगाया गया है. मालूम हो कि दो माह पूर्व मुखिया रूकमणि देवी के जेल जाने के बाद उपमुखिया मो जमाल को मुखिया का स्वतंत्र प्रभार सौंपा गया था. लेकिन अब तक उपमुखिया ने वार्ड सदस्यों के साथ कार्यकारिणी की कोई बैठक नहीं की. वार्ड सदस्यों ने बताया कि जो भी योजना संचालित की गयी वह फर्जी कागजातों पर की गयी. सदस्यों ने जल्द विश्वास मत के लिए समय के निर्धारण की मांग बीडीओ से की है. साथ ही उप मुखिया के कार्यकाल में संचालित योजना की जांच करने की मांग भी की है.