हड़ताल पर रहे एलआइसी कर्मी, काम रहा बाधित

अररिया: बीमा क्षेत्र में विदेशी निवेश की सीमा बढ़ाये जाने के केंद्र सरकार के निर्णय के खिलाफ एलआइसी कर्मी सोमवार को सामूहिक हड़ताल पर रहे. इस दौरान स्थानीय एलआइसी कार्यालय में काम-काज ठप रहा. हड़ताल का आयोजन एआइआइइए व बीएमएस के आह्वान पर किया गया. संगठन के आधार सचिव संतोष कुमार सिंह ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2015 12:32 PM

अररिया: बीमा क्षेत्र में विदेशी निवेश की सीमा बढ़ाये जाने के केंद्र सरकार के निर्णय के खिलाफ एलआइसी कर्मी सोमवार को सामूहिक हड़ताल पर रहे. इस दौरान स्थानीय एलआइसी कार्यालय में काम-काज ठप रहा. हड़ताल का आयोजन एआइआइइए व बीएमएस के आह्वान पर किया गया.

संगठन के आधार सचिव संतोष कुमार सिंह ने कहा कि सरकार बीमा क्षेत्र को विदेशी पूंजीपतियों के हाथों सौंपना चाहती है. एलआइसी कर्मी इसका पुरजोर विरोध करते हैं. इस दौरान कर्मियों ने स्थानीय कार्यालय के समक्ष धरना दिया. इसके साथ ही केंद्र सरकार विरोधी नारा लगा कर विरोध जताया.

मौके पर अध्यक्ष पवन कुमार गोयल, उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार दास, संयुक्त सचिव अनिल कुमार, नवीन कुमार झा, पंचानंद मंडल, देवानंद मेहतर, बीएमएस के सचिव अजिम अंसारी, अध्यक्ष शाहिद अख्तर, उपाध्यक्ष विक्रांत कुमार व संगठन के अन्य सदस्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version