युवती ने की आत्महत्या का प्रयास

प्रतिनिधि, कुर्साकांटासिकटी थाना क्षेत्र के कुआंपोखर वार्ड संख्या 13 में एक युवती ने जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. मंगलवार को परिजनों ने गंभीर स्थिति में वर्ग आठ की छात्रा 16 वर्षीय खुशबू कुमारी को पीएचसी कुर्साकांटा में भरती कराया. परिजनों के अनुसार कुआंपोखर निवासी दीनबंधु राम की पुत्री खुशबू कुमारी घर पर थी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2015 7:04 PM

प्रतिनिधि, कुर्साकांटासिकटी थाना क्षेत्र के कुआंपोखर वार्ड संख्या 13 में एक युवती ने जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. मंगलवार को परिजनों ने गंभीर स्थिति में वर्ग आठ की छात्रा 16 वर्षीय खुशबू कुमारी को पीएचसी कुर्साकांटा में भरती कराया. परिजनों के अनुसार कुआंपोखर निवासी दीनबंधु राम की पुत्री खुशबू कुमारी घर पर थी. माता-पिता राई उखाड़ने के लिए खेत गये हुए थे. पुत्री के स्वास्थ्य खराब होने की खबर पाकर घर पहुंचे परिजनों ने खुशबू को पीएचसी में भरती कराया. परिजनों ने खुशबू के जहर खाने की बात से इनकार किया. इधर चिकित्सक डॉ आरएन झा ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला जहर खाने का है. उन्होंने कहा कि जहर शरीर में पूरी तरह से मिल चुका है. बचने की संभावना कम है. चिकित्सक ने परिजनों के कहने पर मरीज को सदर अस्पताल अररिया रेफर कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version