चहटपुर पंचायत की मुखिया समेत जेइ व पंचायत शिक्षक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज

प्रतिनिधि, पलासीप्रखंड मुख्यालय के चहटपुर पंचायत के विभिन्न कल्याणकारी योजना मद का लगभग 45 लाख रुपये गबन कर लेने का मामला सामने आया है. इसको लेकर जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार बीडीओ रेखा कुमारी ने पलासी थाना में कांड संख्या 34/15 दर्ज कराया है. दर्ज प्राथमिकी में चहटपुर पंचायत की मुखिया समसा खातून, कनीय अभियंता सिंचाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2015 9:04 PM

प्रतिनिधि, पलासीप्रखंड मुख्यालय के चहटपुर पंचायत के विभिन्न कल्याणकारी योजना मद का लगभग 45 लाख रुपये गबन कर लेने का मामला सामने आया है. इसको लेकर जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार बीडीओ रेखा कुमारी ने पलासी थाना में कांड संख्या 34/15 दर्ज कराया है. दर्ज प्राथमिकी में चहटपुर पंचायत की मुखिया समसा खातून, कनीय अभियंता सिंचाई विनय कुमार यादव, प्रमंडल अररिया प्रतिनियुक्त बथनाहा अंचल, सुरेंद्र नाथ कश्यप सेवानिवृत्त अभियंता अररिया, जयराम शर्मा सेवानिवृत्त पंचायत सचिव चहटपुर, निलंबित पंचायत सचिव इमेन सोरेन, पंचायत शिक्षिका निर्मला कुमारी, मेसर्स विकास इंटर प्राइजेज अररिया के ओंकार नाथ ठाकुर सहित अन्य को नामजद किया गया है. इन पर पंचायत चहटपुर के विभिन्न योजना मद की कुल राशि 44 लाख 77 हजार 725 रुपये बिना कार्य के निकासी कर गबन करने का आरोप है. मामला जिलाधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह द्वारा गत 26 दिसंबर 2014 को चहटपुर पंचायत के विभिन्न योजना के स्थलीय निरीक्षण में उजागर हुआ. निरीक्षण के दौरान उक्त योजना स्थल पर कार्य संतोषजनक नहीं देखते हुए डीएम ने स्थानीय मुखिया, पंचायत सचिव व कार्यपालक अभियंता मनरेगा पलासी से स्पष्टीकरण समर्पित करने को कहा था. मुखिया, पंचायत सचिव व कार्यपालक अभियंता मनरेगा पलासी द्वारा समर्पित स्पष्टीकरण में योजनाओं में साक्ष्य सहित कोई नया तथ्य सामने नहीं लाया गया, बल्कि स्पष्टीकरण के नाम पर खानापूर्ति की गयी. ज्ञात हो कि इसी मामले के आरोपी कनीय अभियंता विनय कुमार यादव को सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version