फसल चराने के विवाद में सेविका के साथ मारपीट
प्रतिनिधि, नरपतगंजप्रखंड क्षेत्र के फतेहपुर पंचायत वार्ड संख्या 16 में मंगलवार को फसल चराने को लेकर आधा दर्जन युवकों ने आंगनबाड़ी केंद्र में घुस कर सेविका को पीट कर घायल कर दिया. जानकारी अनुसार फतेहपुर पंचायत निवासी आंगनबाड़ी सेविका चंदना देवी पति रवींद्र यादव ड्यूटी पर थी. इसी दौरान पड़ोसी से फसल चराने को ले […]
प्रतिनिधि, नरपतगंजप्रखंड क्षेत्र के फतेहपुर पंचायत वार्ड संख्या 16 में मंगलवार को फसल चराने को लेकर आधा दर्जन युवकों ने आंगनबाड़ी केंद्र में घुस कर सेविका को पीट कर घायल कर दिया. जानकारी अनुसार फतेहपुर पंचायत निवासी आंगनबाड़ी सेविका चंदना देवी पति रवींद्र यादव ड्यूटी पर थी. इसी दौरान पड़ोसी से फसल चराने को ले सेविका पति से विवाद हुआ, तो आधा दर्जन युवकों ने पति को पीट-पीट कर घायल कर दिया. इसके बाद आंगनबाड़ी केंद्र पर धावा बोल कर सेविका के साथ भी मारपीट की. घायल सेविका चंदना देवी व रवींद्र यादव को परिजनों ने पीएचसी नरपतगंज लाया, जहां इलाज जारी है. पीडि़त रवींद्र यादव ने थाना में आवेदन देते हुए कांड संख्या 97/15 दर्ज कराया है. इसमें फतेहपुर निवासी कुंदन यादव, कृष्ण बल्लभ यादव, चंदन यादव, नंदन यादव सहित आधा दर्जन को आरोपी बनाया गया है. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.