प्रतिनिधि, जोगबनी भारत-नेपाल के बीच समझौते के तहत बन रहे इंट्रीग्रेटेड चेक पोस्ट के निर्माण में विलंब से जहां आयात निर्यात में बाधा उत्पन्न हो रही है. वहीं आम जनता को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध में बुधवार को नेपाल के उच्च स्तर के अधिकारियों ने नेपाल और भारत के चेक-पोस्ट का दौरा किया. ज्ञात हो कि बुधवार को प्रभात खबर ने इससे जुड़ी खबर प्रकाशित की थी. नेपाल के वित्त सचिव सुमन प्रताप शर्मा, राष्ट्रीय अनुसंधान डिजी बालकृष्ण घिमिरे,राजस्व डिजी चूरामणि शर्मा तथा पूर्वांचल के डीआइजी गोविंद प्रसाद निरूला सहित कई अधिकारियों ने चेक पोस्ट का निरीक्षण किया. अधिकारियों ने इंट्रीग्रेटेड चेक-पोस्ट के निरीक्षण के बाद कहा कि अब नेपाल में भी काम तीव्र गति से प्रारंभ किया जायेगा. इसके साथ ही साथ जो भी समस्याएं हैं उन्हें भी जल्द से जल्द निबटाने का प्रयास किया जायेगा. सनद रहे कि इस मार्ग में सबसे बड़ी बाधा बुद्ध नगर ग्राम विकास समिति कार्यालय का हस्तांतरण है. वित्त सचिव ने कहा कि इस मामले को भी जल्द से जल्द निबटा लिया जायेगा.
BREAKING NEWS
नेपाल के अधिकारियों ने किया भारत-नेपाल चेक पोस्ट का दौरा
प्रतिनिधि, जोगबनी भारत-नेपाल के बीच समझौते के तहत बन रहे इंट्रीग्रेटेड चेक पोस्ट के निर्माण में विलंब से जहां आयात निर्यात में बाधा उत्पन्न हो रही है. वहीं आम जनता को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध में बुधवार को नेपाल के उच्च स्तर के अधिकारियों ने नेपाल और भारत के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement