अगलगी में दर्जन भर घर जले
प्रतिनिधि, जोकीहाट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मटियारी के वार्ड संख्या चार में मंगलवार को लगी आग में लगभग एक दर्जन घर जल गये. घटना में दस मवेशी भी झुलस गये. अगलगी में पीडि़त मो जफर, मुजफ्फर, अकलीम, मोसमात महमूदा सहित अन्य को दो लाख से अधिक की संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया जा […]
प्रतिनिधि, जोकीहाट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मटियारी के वार्ड संख्या चार में मंगलवार को लगी आग में लगभग एक दर्जन घर जल गये. घटना में दस मवेशी भी झुलस गये. अगलगी में पीडि़त मो जफर, मुजफ्फर, अकलीम, मोसमात महमूदा सहित अन्य को दो लाख से अधिक की संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. सूचना पर अंचल निरीक्षक ने घटनास्थल पर पहुंच कर पीडि़तों की सुध ली. सीओ अशोक कुमार ठाकुर ने बताया कि पीडि़तों की सूची मिलते ही इन्हें राहत सामग्री उपलब्ध करा दी जायेगी. आग कैसे लगी इसकी सही जानकारी अब तक नहीं मिल पायी है.