उपमुखिया को मिला पंचायत का प्रभार
पलासी. प्रखंड के बरदबट्टा पंचायत के मुखिया के अनुपस्थित रहने के कारण उपमुखिया काशीनाथ झा को मुखिया का प्रभार सौंपा गया है. यह कार्रवाई जिला पंचायत राज पदाधिकारी अररिया के पत्रांक 150 के आलोक में बीडीओ रेखा कुमारी ने की. ज्ञात हो कि बरदाहा पंचायत के मुखिया सुकदेव मंडल के विरुद्ध पंचायत के विभिन्न कल्याणकारी […]
पलासी. प्रखंड के बरदबट्टा पंचायत के मुखिया के अनुपस्थित रहने के कारण उपमुखिया काशीनाथ झा को मुखिया का प्रभार सौंपा गया है. यह कार्रवाई जिला पंचायत राज पदाधिकारी अररिया के पत्रांक 150 के आलोक में बीडीओ रेखा कुमारी ने की. ज्ञात हो कि बरदाहा पंचायत के मुखिया सुकदेव मंडल के विरुद्ध पंचायत के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की राशि के गबन को ले पलासी थाना प्राथमिकी दर्ज है. इसके बाद से ही मुखिया फरार चल रहे हैं. इसके कारण पंचायत का विकास कार्य बाधित हो गया था. इसके बाद पंचायत के उपमुखिया काशीनाथ झा, वार्ड सदस्य मो नैयर आलम, मो तसलीम, बीबी सलातुन, राजो देवी, हारीन देवी, देव नारायण धरकार, रंपो देवी, रूबेदा खातून, अरुण झा सहित 10 वार्ड सदस्यों ने पंचायत के विकास कार्य का संचालन को लेकर जिला पंचायत राज पदाधिकारी अररिया व जिला पदाधिकारी अररिया को आवेदन दिया था.