एससी/एसटी थाना में दर्ज बीडीओ के विरुद्ध दर्ज मामले की जांच
फोटो:9- ब्यान दर्ज करते डीएसपीमुख्यालय डीएसपी पहुंचे प्रखंड कार्यालयप्रतिनिधि,फारबिसगंजएससी/एसटी थाना में बीडीओ गोपाल कृष्णन के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी की जांच के लिए शुक्रवार को मुख्यालय डीएसपी धनेश्वर शर्मा एवं एससी/एसटी थानाध्यक्ष संजय कुमार फारबिसंज प्रखंड कार्यालय पहुंचे़ डीएसपी श्री शर्मा ने घटना के संदर्भ में प्रधान सहायक मुकेश कुमार मंडल, वार्ड सदस्य मुखतार आलम, पंसस […]
फोटो:9- ब्यान दर्ज करते डीएसपीमुख्यालय डीएसपी पहुंचे प्रखंड कार्यालयप्रतिनिधि,फारबिसगंजएससी/एसटी थाना में बीडीओ गोपाल कृष्णन के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी की जांच के लिए शुक्रवार को मुख्यालय डीएसपी धनेश्वर शर्मा एवं एससी/एसटी थानाध्यक्ष संजय कुमार फारबिसंज प्रखंड कार्यालय पहुंचे़ डीएसपी श्री शर्मा ने घटना के संदर्भ में प्रधान सहायक मुकेश कुमार मंडल, वार्ड सदस्य मुखतार आलम, पंसस प्रतिनिधि अशोक बहरदार, पंसस महफूज आलम, मुखिया प्रकाश चौधरी, गंगा प्रसाद साह का बयान दर्ज किया़ इस मौके पर डीएसपी श्री शर्मा ने बताया कि बीडीओ श्री कृष्णन के खिलाफ डोरिया सोनापुर पंचायत के मयानंद ऋषिदेव पिता बिलायती ऋषिदेव के द्वारा तीन मार्च 15 को एससी/एसटी थाना में कांड संख्या 10/15 दर्ज कराया गया था़ प्राथमिकी आवेदन में कहा गया था कि 25-30 आदमी का इंदिरा आवास का अग्रिम लिया गया था. उसी के पूछताछ के लिए जब बीडीओ के पास आये तो बीडीओ गोपाल कृष्णन ने मारपीट कर जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल करते हुए गाली-गलौज की. डीएसपी श्री शर्मा ने बताया कि प्राथमिकी के साक्षी एवं वादी उपलब्ध नहीं है़ साक्ष्य संकलन करने के बाद बीडीओ की गिरफ्तारी पर निर्णय लिया जायेगा तथा कांड का पुन: पर्यवेक्षण भी किया जायेगा़ इस मौके पर मनोज पांडेय, मो इकबाल, राजकुमार यादव, शम्स तबरेज, दिलीप दास, सअनि विरेंद्र कुमार, अनि हरेंद्र कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.