न्यायाधियों की टीम ने भूमि का किया निरीक्षण

अनुमंडल व्यवहार न्यायालय की स्थापना की पहलफोटो: 17-भूमि का निरीक्षण करते जिला जज व अन्य प्रतिनिधि, फारबिसगंजफारबिसगंज में अनुमंडल व्यवहार न्यायालय की स्थापना के लिए जिला व सत्र न्यायाधीश अररिया रमेश कुमार तिवारी, अपर सत्र न्यायाधीश पारस नाथ सिंह, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा ने फारबिसगंज पहंुच कर अनुमंडल कार्यालय के समीप खाली पड़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2015 8:03 PM

अनुमंडल व्यवहार न्यायालय की स्थापना की पहलफोटो: 17-भूमि का निरीक्षण करते जिला जज व अन्य प्रतिनिधि, फारबिसगंजफारबिसगंज में अनुमंडल व्यवहार न्यायालय की स्थापना के लिए जिला व सत्र न्यायाधीश अररिया रमेश कुमार तिवारी, अपर सत्र न्यायाधीश पारस नाथ सिंह, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा ने फारबिसगंज पहंुच कर अनुमंडल कार्यालय के समीप खाली पड़ी भूमि व पुराने भवन का निरीक्षण किया. इस क्रम में माननीय जिला व सत्र न्यायाधीश श्री तिवारी ने बताया कि जो भवन व जगह उपलब्ध है, उसमें तत्काल व्यवहार न्यायालय चल सकता है. ऐसा रिपोर्ट वे माननीय उच्च न्यायालय को करेंगे. उन्होंने कहा कि भूमि उपलब्ध है. 10 एकड़ भूमि के लिए कहा गया है. वहीं सीओ विष्णु देव सिंह ने बताया कि न्यायालय, आवास, वकालत खाना व जेल के लिए बिहार सरकार की कुल 28 एकड़ भूमि सैरात की है. उक्त जमीन को सैरात से मुक्त करने की प्रक्रिया जारी है. मौके पर अधिवक्ता शिवानंद मेहता, राजेश चंद्र वर्मा, राकेश प्रसाद, अबुतालिब, सूर्यकांत मंडल, पंकज कुमार, स्थानीय थाना के अनि हरेंद्र कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version