आदर्श लोक शिक्षा केंद्र डाक हरिपुर में अक्षर मेला आयोजित

फोटो:7-अक्षर मेला में उपस्थित नवसाक्षर महिलाएं प्रतिनिधि, फारबिसगंज प्रखंड के डाक हरिपुर पंचायत में स्थित आदर्श लोक शिक्षा केंद्र में महादलित, अल्पसंख्यक व अतिपिछड़ा वर्ग के महिलाओं का उन्मुखीकरण के लिए वरीय प्रेरक उमर अलि के नेतृत्व में अक्षर मेला का आयोजन किया गया. इसमें कुल 98 महिलाएं शामिल हुई. इनके बीच कई प्रतियोगिता का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2015 8:03 PM

फोटो:7-अक्षर मेला में उपस्थित नवसाक्षर महिलाएं प्रतिनिधि, फारबिसगंज प्रखंड के डाक हरिपुर पंचायत में स्थित आदर्श लोक शिक्षा केंद्र में महादलित, अल्पसंख्यक व अतिपिछड़ा वर्ग के महिलाओं का उन्मुखीकरण के लिए वरीय प्रेरक उमर अलि के नेतृत्व में अक्षर मेला का आयोजन किया गया. इसमें कुल 98 महिलाएं शामिल हुई. इनके बीच कई प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें प्रमीला देवी ने प्रथम, राजकुमारी देवी ने द्वितीय, कलावती देवी, रूणा देवी, अगहनिया देवी, शिमला देवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. सफल प्रतिभागी को मुखिया प्रवीण कुमार दास व राजकीय बुनियादी विद्यालय के प्रधानाध्यापक रमेश चंद्र रमण ने पुरस्कृत किया. इस अवसर पर सहायक शिक्षिका रेणु भारती, गंुजन कुमारी, विनोद कुमार, श्याम लाल पासवान, नित्यानंद, रंजू कुमारी, टोला सेवक उपेंद्र ऋषिदेव, जगत ऋषिदेव, मनोज ऋषिदेव, फिरदोश, मो नियाज अख्तरी, रानी कुमारी, गुंजन कुमारी, जुली भारती, प्रतीम आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version