पैक्स चुनाव को ले मतदान कर्मियों को मिला प्रशिक्षण
अररिया: जिले के पांच प्रखंडों में होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गयी है. मतदान 20 मार्च को होना है. इसके लिए कुल 89 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. तैयारियों के क्रम में ही रविवार को पीठासीन पदाधिकारी सहित सभी मतदानकर्मियों को डीआरडीए सभा भवन में प्रथम प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण […]
अररिया: जिले के पांच प्रखंडों में होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गयी है. मतदान 20 मार्च को होना है. इसके लिए कुल 89 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. तैयारियों के क्रम में ही रविवार को पीठासीन पदाधिकारी सहित सभी मतदानकर्मियों को डीआरडीए सभा भवन में प्रथम प्रशिक्षण दिया गया.
प्रशिक्षण स्थल से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को अलग-अलग समूहों में बांट कर बारी-बारी से गश्ती दल दंडाधिकारी व पीठासीन पदाधिकारियों के अलावा प्रथम, द्वितीय व तृतीय मतदान पदाधिकारियों को ट्रेनिंग दी गयी. बताया गया कि जिले के अररिया, फारबिसगंज, जोकीहाट, पलासी व सिकटी प्रखंडों में कुछ पैक्सों का चुनाव 20 मार्च को होना है.
दूसरे चरण का प्रशिक्षण 17 मार्च को दिया जायेगा. नियाज अहमद सहित अन्य प्रशिक्षित शिक्षकों ने प्रशिक्षण दिया. वहीं प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पांच प्रखंडों में कुल 35 पैक्सों के लिए चुनाव होगा. इनमें अररिया के 11, जोकीहाट के 14, पलासी के पांच, सिकटी के तीन व फारबिसगंज के आठ पैक्स शामिल हैं. पैक्स चुनाव में कुल 42 हजार 337 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.