न्यायिक कार्य से अलग रहे अधिवक्ता
इलाहाबाद व्यवहार न्यायालय की घटना पर जताया रोषफोटो:7-व्यवहार न्यायालय के बाहर आक्रोश जताते अधिवक्ता प्रतिनिधि, अररियाइलाहाबाद व्यवहार न्यायालय में पुलिस द्वारा अधिवक्ता की गोली मार कर की गयी हत्या का विरोध करते हुए सोमवार को अररिया जिला व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता न्यायिक कार्य से अलग रहे. बार काउंसिल ऑफ इंडिया के आह्वान व बिहार बार […]
इलाहाबाद व्यवहार न्यायालय की घटना पर जताया रोषफोटो:7-व्यवहार न्यायालय के बाहर आक्रोश जताते अधिवक्ता प्रतिनिधि, अररियाइलाहाबाद व्यवहार न्यायालय में पुलिस द्वारा अधिवक्ता की गोली मार कर की गयी हत्या का विरोध करते हुए सोमवार को अररिया जिला व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता न्यायिक कार्य से अलग रहे. बार काउंसिल ऑफ इंडिया के आह्वान व बिहार बार काउंसिल के निर्देश पर जिला बार एसोसिएशन व जिला अधिवक्ता संघ के सैकड़ों अधिवक्ताओं ने संयुक्त रूप से न्यायालय के मुख्य गेट पर एकत्रित होकर घटना में पुलिस की कार्यशैली पर आक्रोश व्यक्त किया. मौके पर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्ण मोहन सिंह, सचिव नरेंद्र झा, वरीय अधिवक्ता देव नारायण सेन, अशोक मिश्रा, विनय ठाकुर, शारदानंद ठाकुर, विनोद सिन्हा, श्याम लाल यादव, विवेकानंद यादव, मोजाहिद हुसैन, कृपानंद मंडल, युगेश प्रसाद, मोजाहिद आलम, नरेंद्र गुप्ता, कामदेव मंडल, जैनउद्दीन, विनोद प्रसाद, विनीत प्रकाश, संजीव सिन्हा आदि मौजूद थे.