एसएसबी ने बांटा कंबल व चापानल

फोटो:16-चापानल वितरित करते एसएसबी के सेनानायक बीएस डोगरा प्रतिनिधि, जोगबनीसीमावर्ती शहर जोगबनी के महेश्वरी बालिका उच्च विद्यालय में एसएसबी 56 वीं बटालियन ने सामाजिक चेतना अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित कर गरीब और नि:सहाय लोगों के बीच कंबल व चापानल का वितरण किया. मौके पर एसएसबी के सेनानायक बीएस डोगरा मौजूद थे. वितरण कार्यक्रम के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2015 9:04 PM

फोटो:16-चापानल वितरित करते एसएसबी के सेनानायक बीएस डोगरा प्रतिनिधि, जोगबनीसीमावर्ती शहर जोगबनी के महेश्वरी बालिका उच्च विद्यालय में एसएसबी 56 वीं बटालियन ने सामाजिक चेतना अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित कर गरीब और नि:सहाय लोगों के बीच कंबल व चापानल का वितरण किया. मौके पर एसएसबी के सेनानायक बीएस डोगरा मौजूद थे. वितरण कार्यक्रम के बाद सेनानायक ने कहा कि बिना आम लोगों के सहयोग के सीमावर्ती क्षेत्र में किसी भी कार्य को सफल नहीं बनाया जा सकता. इसलिए आम नागरिकों का सहयोग काफी महत्वपूर्ण है. मौके पर सेनानायक ने कहा कि इस प्रकार के सामाजिक कार्य में सभी लोगों को बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए, तभी जाकर हम गरीब और नि:सहाय लोगों की मदद कर सकेंगे. मौके पर बालिका उच्च विद्यालय के छात्रों द्वारा कई प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति की गयी. बच्चों की प्रस्तुति को भी सेनानायक ने सराहा और उन्हें प्रोत्साहित किया. मौके पर द्वितीय सेनानायक नीरज चंद, सहायक सेनानायक एमसी पंडित व बांके बिहारी, नगर परिषद उपाध्यक्ष नरेश प्रसाद चंद्रवंशी, अनवर राज, राजेश पूर्वे सहित सैकड़ों नगरवासी व शिक्षक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version