स्टेशन प्रबंधक को सौंपा ज्ञापन
पूर्व में स्वीकृत प्रतापगंज-भीमनगर -वीरपुर-बथनाहा रेल खंड को चालू कराने की मांगप्रतिनिधि, फारबिसगंज सर्व दलीय संघ के शिष्ट मंडल सोमवार को बथनाहा रेलवे स्टेशन प्रबंधक को ज्ञापन सौंप कर पूर्व में स्वीकृत प्रतापगंज-भीमपुर व वीरपुर-बथनाहा रेलखंड को पुन: चालू कराने की मांग की है. ज्ञापन में संयोजक प्रताप कुमार सिन्हा, अध्यक्ष मोहन प्रसाद रस्तोगी, उपाध्यक्ष […]
पूर्व में स्वीकृत प्रतापगंज-भीमनगर -वीरपुर-बथनाहा रेल खंड को चालू कराने की मांगप्रतिनिधि, फारबिसगंज सर्व दलीय संघ के शिष्ट मंडल सोमवार को बथनाहा रेलवे स्टेशन प्रबंधक को ज्ञापन सौंप कर पूर्व में स्वीकृत प्रतापगंज-भीमपुर व वीरपुर-बथनाहा रेलखंड को पुन: चालू कराने की मांग की है. ज्ञापन में संयोजक प्रताप कुमार सिन्हा, अध्यक्ष मोहन प्रसाद रस्तोगी, उपाध्यक्ष श्रीलाल गोढिया, जयशंकर विराजी, डॉ रंजीत कुमार मिश्रा, मो अलीम, अनिल कुमार सिन्हा, ममता देवी, प्रभा देवी, मौसम कुमार खंडवार, विजय कुमार देव, जयकृष्ण पासवान, अर्जुन दास, पंकज कुमार सहित अन्य ने बताया कि हम सभी पदयात्रियों ने वीरपुर से बथनाहा तक पैदल मार्च किया है. हम वीरपुर-बथनाहा-प्रतापगंज-भीमपुर रेल मार्ग को पुन: चालू कराने की मांग कर रहे हैं. इसके प्रारंभ होने से सुपौल, अररिया जिला सहित पड़ोसी देश नेपाल के लोग भी लाभान्वित होंगे .