दूसरी किस्त नहीं मिलने पर इंदिरा आवास लाभुकों ने किया प्रदर्शन
फोटो:16-प्रदर्शन करते इंदिरा आवास के लाभुक प्रतिनिधि, फारबिसगंजइंदिरा आवास योजना की दूसरी किस्त की राशि नहीं मिलने पर डाक हरिपुर पंचायत के दर्जनों महिला लाभुकों ने मंगलवार को प्रखंड कार्यालय में प्रदर्शन किया. शशि कला देवी, नीरा देवी, उषा देवी, मुनीलाल दास, फलही देवी, जालो दास, मलिया, साइना आदि जब प्रखंड कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन […]
फोटो:16-प्रदर्शन करते इंदिरा आवास के लाभुक प्रतिनिधि, फारबिसगंजइंदिरा आवास योजना की दूसरी किस्त की राशि नहीं मिलने पर डाक हरिपुर पंचायत के दर्जनों महिला लाभुकों ने मंगलवार को प्रखंड कार्यालय में प्रदर्शन किया. शशि कला देवी, नीरा देवी, उषा देवी, मुनीलाल दास, फलही देवी, जालो दास, मलिया, साइना आदि जब प्रखंड कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर रही थीं, उसी वक्त डीडीसी प्रखंड कार्यालय में इंदिरा आवास गड़बड़ी मामले की जांच कर रहे थे. प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने पंसस चंद्रदेव दास चंद्रवंशी, ताराचंद पासवान, मो अख्तार आदि के साथ डीडीसी से मिल कर इस संबंध में डीएम के नाम एक ज्ञापन सौंपा.