फारबिसगंज के 13 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शुरू
फोटो:17-परीक्षा देती छात्राएं प्रतिनिधि, फारबिसगंज बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा के लिए फारबिसगंज में बनाये गये 13 केंद्रों पर मंगलवार को शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा ली गयी. दोनों पाली में अंगरेजी विषय की परीक्षा हुई. परीक्षा केंद्र ली अकादमी में केंद्राधीक्षक शिव नारायण दास, दंडाधिकारी बीइओ नित्यानंद ठाकुर, […]
फोटो:17-परीक्षा देती छात्राएं प्रतिनिधि, फारबिसगंज बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा के लिए फारबिसगंज में बनाये गये 13 केंद्रों पर मंगलवार को शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा ली गयी. दोनों पाली में अंगरेजी विषय की परीक्षा हुई. परीक्षा केंद्र ली अकादमी में केंद्राधीक्षक शिव नारायण दास, दंडाधिकारी बीइओ नित्यानंद ठाकुर, अनि विशाल कुमार, बीडीबी उच्च विद्यालय में केंद्राधीक्षक शांति कुमारी, दंडाधिकारी सीडीपीओ रेणु कुमारी, अनि महानंद सोरेन, बाल मध्य विद्यालय में केंद्राधीक्षक मोहन मिश्रा, दंडाधिकारी उमेश झा, अनि प्रदीप कुमार, कन्या मध्य विद्यालय गोढि़यारे में केंद्राधीक्षक मो एकरामुद्दीन, दंडाधिकारी रंजीत कुमार सिंह व अनि बीपी सिंह, थाना मध्य विद्यालय में दंडाधिकारी ऋषिकेश कुमार, अनि केके झा, कन्या मध्य विद्यालय में उमेश कुमार उपाध्याय, अनि आदित्य कुमार, द्विजदेनी स्मारक उच्च विद्यालय में धीरेंद्र कुमार, रतिकांत प्रसाद, अनि श्यामानंद यादव, मध्य विद्यालय ढोलबज्जा में अक्षय कुमार, अनि अखिलेश्वर कुमार, आइटीआइ में जगदीश प्रसाद, राजेश कुमार, बीडीबीके एस कॉलेज में प्राचार्य गणेश प्रसाद, राजेश कुमार आदि परीक्षा का संचालन करते देखे गये.