चांदी के गहनों के साथ दो नेपाली युवक धराये

फोटो:10-जब्त गहनों के साथ पकड़ाये युवक प्रतिनिधि,जोगबनीसीमावर्ती शहर जोगबनी से सटे नेपाल के रानी भंसार में बुधवार की सुबह नेपाल सशस्त्र बल ने गुप्त सूचना के आधार पर दो युवकों को चांदी के बने गहने व एक तोला सोना के साथ गिरफ्तार किया. मिली जानकारी के अनुसार इंस्पेक्टर महेश कटवाल के नेतृत्व में नेपाल सशस्त्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2015 7:03 PM

फोटो:10-जब्त गहनों के साथ पकड़ाये युवक प्रतिनिधि,जोगबनीसीमावर्ती शहर जोगबनी से सटे नेपाल के रानी भंसार में बुधवार की सुबह नेपाल सशस्त्र बल ने गुप्त सूचना के आधार पर दो युवकों को चांदी के बने गहने व एक तोला सोना के साथ गिरफ्तार किया. मिली जानकारी के अनुसार इंस्पेक्टर महेश कटवाल के नेतृत्व में नेपाल सशस्त्र प्रहरी के जवान तलाशी अभियान चला रहे थे. इसी क्रम में भारत से नेपाल ले जाये जा रहे चार किलो 700 ग्राम चांदी के गहने व एक तोला सोने के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया गया. नेपाल सशस्त्र बल के इंस्पेक्टर महेश कटवाल ने बताया कि दोनों नेपाली नागरिक है. धरान का रहने वाला है. दोनों क्रमश: ददन सोनी उम्र 40 वर्ष व शैलेश सोनी उम्र 25 वर्ष चांदी से बने गहनों की तस्करी कर भारत से नेपाल के धरान ले जा रहे थे. नेपाल सशस्त्र प्रहरी ने गिरफ्तारी के बाद दोनों को नेपाल पुलिस को सौंप दिया, जहां दोनों से गहन पूछताछ की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version