मनपुरा गांव में डेढ़ दर्जन घर जले
फोटो:16-प्रतिनिधि, पलासीप्रखंड के बरहकुंबा पंचायत के मनपुरा गांव में बुधवार की शाम लगी आग में नौ परिवार के डेढ़ दर्जन घर जल गये. इसमें डेढ़ लाख से ज्यादा का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है. अग्नि पीडि़त राजेंद्र यादव, योगेंद्र यादव, महेंद्र यादव, सुरेंद्र यादव, तारणी यादव, चमरु लाल साह, सखी लाल साह, रामकृष्ण […]
फोटो:16-प्रतिनिधि, पलासीप्रखंड के बरहकुंबा पंचायत के मनपुरा गांव में बुधवार की शाम लगी आग में नौ परिवार के डेढ़ दर्जन घर जल गये. इसमें डेढ़ लाख से ज्यादा का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है. अग्नि पीडि़त राजेंद्र यादव, योगेंद्र यादव, महेंद्र यादव, सुरेंद्र यादव, तारणी यादव, चमरु लाल साह, सखी लाल साह, रामकृष्ण यादव, सीताराम साह ने बताया कि अचानक घर में आग लग गयी. इसके सही कारणों का पता नहीं चल पा रहा है. अगलगी की घटना से ग्रामीणों में भय है. आग लगने से घर में रखा अनाज, कपड़ा, बरतन व फर्नीचर आदि जल गया.