इग्नू की सत्रांत परीक्षा में 36 छात्र रहे अनुपस्थित

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय नई दिल्ली द्वारा संचालित इग्नू सत्रांत परीक्षा दिसंबर 2024 का सफलता पूर्वक आयोजित किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2024 8:04 PM
an image

फारबिसगंज. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय नई दिल्ली द्वारा संचालित इग्नू सत्रांत परीक्षा दिसंबर 2024 का सफलता पूर्वक आयोजित किया जा रहा है. इग्नू शिक्षार्थी सहायता केंद्र संख्या 86014 फारबिसगंज कॉलेज में कदाचार मुक्त माहौल में परीक्षा आयोजित की जा रही है. इस क्रम में मंगलवार को परीक्षा के दूसरे दिन वीक्षकों ने परीक्षा हॉल में प्रवेश करने वाले परीक्षार्थियों का इग्नू द्वारा जारी फोटो युक्त पहचान पत्र, हॉल टिकट की जांच की. इसके बाद केंद्र में परीक्षार्थियों का प्रवेश हो सका. इस क्रम में इग्नू शिक्षार्थी सहायता केंद्र एलएससी फारबिसगंज कॉलेज के समन्वयक सह केंद्राधीक्षक डॉ सुधांशु शेखर झा ने सभी परीक्षा हॉल में पहुंच कर संचालित परीक्षा का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि परीक्षा हॉल में मोबाइल फोन व अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण लाना बिल्कुल वर्जित है. उन्होंने बताया कि परीक्षा में कुल 372 परीक्षार्थियों में से 336 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए शेष 36 परीक्षा में अनुपस्थित पाये गये. डॉ झा ने बताया कि दिल्ली स्थित इग्नू मुख्यालय के द्वारा ली जाने वाली देश व्यापी सत्रांत परीक्षा दिसंबर 2024 के तहत क्षेत्रीय केंद्र सहरसा के निर्देश पर इग्नू शिक्षार्थी सहायता केंद्र फारबिसगंज कॉलेज फारबिसगंज में परीक्षा का आयोजित की जा रही है. परीक्षा 02 दिसंबर से आगामी 09 जनवरी तक संचालित होगी. इसमें कुल 09 हजार 393 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version