कदाचार रोकने पर अभिभावकों ने पुलिस पर किया पथराव

महिला दंडाधिकारी सीडीपीओ रेणु कुमारी का वाहन का शीशा तोड़ाप्रतिनिधि, फारबिसगंजबिहार विद्यालय समिति द्वारा संचालित मैट्रिक परीक्षा के लिए बनाये गये परीक्षा केंद्र भगवती देवी गोयल बालिका उच्च विद्यालय में कदाचार रोके जाने पर आक्रोशित अभिभावकों ने हंगामा. बुधवार को दूसरी पाली के दौरान परीक्षा केंद्र के बाहर भ्रमण करने के क्रम में लोगों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2015 9:04 PM

महिला दंडाधिकारी सीडीपीओ रेणु कुमारी का वाहन का शीशा तोड़ाप्रतिनिधि, फारबिसगंजबिहार विद्यालय समिति द्वारा संचालित मैट्रिक परीक्षा के लिए बनाये गये परीक्षा केंद्र भगवती देवी गोयल बालिका उच्च विद्यालय में कदाचार रोके जाने पर आक्रोशित अभिभावकों ने हंगामा. बुधवार को दूसरी पाली के दौरान परीक्षा केंद्र के बाहर भ्रमण करने के क्रम में लोगों ने दंडाधिकारी अमिचंद राम पर पथराव कर दिया. पत्थरबाजी के कारण महिला दंडाधिकारी के वाहन का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया. घटना की सूचना मिलते ही एसडीओ सुभाष नारायण, डीएसपी अजीत कुमार सिंह, कार्यपालक दंडाधिकारी सुनील कुमार, थानाध्यक्ष विपिन कुमार परीक्षा केंद्र पर पहुंचे और मामला शांत कराया. एसडीओ ने बताया कि दंडाधिकारी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. जानकारी अनुसार अभिभावक का गुस्सा केंद्राधीक्षक शांति कुमारी, दंडाधिकारी बीइओ नरपतगंज अमिचंद राम, महिला दंडाधिकारी सीडीपीओ नरपतगंज रेणु कुमारी अनि महानंद सोरेन के विरुद्ध था.

Next Article

Exit mobile version