अभाविप ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंका

फोटो:2-प्रदर्शन करते अभाविप के सदस्य प्रतिनिधि, जोगबनीप्रदेश की शिक्षा व्यवस्था है बदहाल, जवाब दो बिहार सरकार, के नारे के साथ अभाविप जोगबनी नगर इकाई के सदस्यों ने स्थानीय नेता जी चौक पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका. विधानसभा घेराव कार्यक्रम के नगर संयोजक मिथिलेश साह के नेतृत्व में अभाविप ने मार्च निकाला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2015 7:03 PM

फोटो:2-प्रदर्शन करते अभाविप के सदस्य प्रतिनिधि, जोगबनीप्रदेश की शिक्षा व्यवस्था है बदहाल, जवाब दो बिहार सरकार, के नारे के साथ अभाविप जोगबनी नगर इकाई के सदस्यों ने स्थानीय नेता जी चौक पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका. विधानसभा घेराव कार्यक्रम के नगर संयोजक मिथिलेश साह के नेतृत्व में अभाविप ने मार्च निकाला और नेताजी चौक पर मुख्यमंत्री का पुतला फूंका. सभा को संबोधित करते हुए 26 मार्च को होने वाले विशाल छात्र रैली व विधानसभा घेराव कार्यक्रम के जिला संयोजक व प्रदेश कार्य समिति के सदस्य राजन तिवारी ने बताया कि बिहार में शिक्षा व्यवस्था बदहाल स्थिति में पहुंच गयी है. शिक्षा का अधिकार तो है, लेकिन शिक्षा का व्यवसायी करण हो चुका है. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सिर्फ निजी स्कूलों में ही दी जाती है. वहां तक आम लोगों की पहुंच नहीं है. उन्होंने कहा कि कुछ सरकारी विद्यालयों में छात्रों से मनमाना शुल्क लिये जा रहे हैं. इसके साथ ही छात्रवृत्ति वितरण में भी घालमेल व छात्रों का पलायन जैसे कई मुद्दे हैं, जिनका नीतीश सरकार को जवाब देना पड़ेगा. इन्हीं मुद्दों को लेकर अभाविप ने गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. उन्होंने कहा कि 26 मार्च को होने वाली रैली में 50 हजार से ज्यादा छात्र शामिल होंगे और विधानसभा का घेराव करेंगे. मौके पर अविनाश झा, मुन्ना राम, गणेश सिंह, राणा वसीम अंसारी, बैजू कुमार, विवेक कुमार, अरबाज खान, सोनू, रोहित यादव सहित सैकड़ों सदस्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version