मैट्रिक परीक्षा: तीसरे दिन 21 हजार 332 परीक्षार्थी परीक्षा में हुए शामिल
कदाचार कराने के आरोप में 23 अभिभावकों को लिया गया हिरासत मेंफोटो:11-अररिया कॉलेज परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देती छात्राएं प्रतिनिधि, अररियामैट्रिक परीक्षा के तीसरे दिन गुरुवार को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर विज्ञान विषय की परीक्षा आयोजित हुई. जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्र से कदाचार में सहयोग करने के आरोप में कुल 23 अभिभावकों को हिरासत […]
कदाचार कराने के आरोप में 23 अभिभावकों को लिया गया हिरासत मेंफोटो:11-अररिया कॉलेज परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देती छात्राएं प्रतिनिधि, अररियामैट्रिक परीक्षा के तीसरे दिन गुरुवार को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर विज्ञान विषय की परीक्षा आयोजित हुई. जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्र से कदाचार में सहयोग करने के आरोप में कुल 23 अभिभावकों को हिरासत में लिया गया है. इसमें अररिया अनुमंडल में आठ व फारबिसगंज अनुमंडल में 15 को हिरासत में लिया गया है. गुरुवार को किसी भी केंद्र से परीक्षार्थी को निष्कासित किये जाने की सूचना नहीं है. मध्य विद्यालय ढोलबज्जा परीक्षा केंद्र में एक वीक्षक अवधेश कुमार यादव को (जो प्राथमिक विद्यालय हल्दिया के पंचायत शिक्षक हैं) कदाचार में सहयोग करने के लिए हिरासत में लिया गया. परीक्षा के तीसरे दिन जिले के 28 परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली में 11 हजार 110 व दूसरी पाली में 10 हजार 252 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. वहीं दोनों पाली में कुल 240 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे. कुल 21 हजार 332 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. परीक्षा के दौरान डीइओ सत्येंद्र प्रसाद सिंह, डीपीओ स्थापना मनोज कुमार, डीपीओ माध्यमिक डॉ आरिफ हुसैन, डीपीओ एसएसए अर्ब्दुरज्जाक, एसडीओ संजय कुमार, एएसपी राजीव रंजन परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते दिखे. परीक्षा केंद्रों के बाहर अभिभावकों की भीड़ जमा रहने पर खदेड़ कर अभिभावकों को हिरासत में लिया गया. इसके चलते परीक्षा केंद्र बुधवार की तुलना में गुरुवार को बाहरी दबाव कम दिखा. सभी परीक्षा केंद्रों पर वीडियोग्राफी करायी जा रही थी.