अनुमंडल अस्पताल का किया निरीक्षण
फोटो:9-अस्पताल का निरीक्षण करते समिति के सदस्य प्रतिनिधि, फारबिसगंज राष्ट्रीय गुणवत्ता मिशन के अंतर्गत स्वास्थ्य संस्थानों में गुणवत्तापूर्ण सेवा व आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने के लिए चलाये जा रहे प्रयासों का अनुश्रवण करते हुए क्षेत्रीय गुणवत्ता यकीनन समिति ने अनुमंडल अस्पताल का निरीक्षण किया. इस क्रम में अनुमंडल अस्पताल में निरीक्षण दल ने प्रसव […]
फोटो:9-अस्पताल का निरीक्षण करते समिति के सदस्य प्रतिनिधि, फारबिसगंज राष्ट्रीय गुणवत्ता मिशन के अंतर्गत स्वास्थ्य संस्थानों में गुणवत्तापूर्ण सेवा व आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने के लिए चलाये जा रहे प्रयासों का अनुश्रवण करते हुए क्षेत्रीय गुणवत्ता यकीनन समिति ने अनुमंडल अस्पताल का निरीक्षण किया. इस क्रम में अनुमंडल अस्पताल में निरीक्षण दल ने प्रसव गृह के जीर्णोद्धार व उन्नयन, आशा घर के जीर्णोद्धार व अन्य कार्यों की प्रशंसा की. समिति सदस्य ने बताया कि यथाशीघ्र अनुमंडलीय अस्पताल का प्रसव गृह एनएचएम टूल्स के सभी मानकों के अनुरूप कार्य करने लगेगा. मौके पर अस्पताल प्रबंधक डॉ नाजिश अहमद नियाज ने निरीक्षण दल को जानकारी दी कि सरकार द्वारा आशा विश्राम गृह निर्माण का आश्वासन दिया गया है. इसके लिए इस अस्पताल का भी चयन किया गया है. निरीक्षण के क्रम में केयर इंडिया की क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक डॉ श्रद्धा कुमारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक मो नवेदुल हसन, जिला योजना समन्वयक मनीष कुमार, डॉ उत्तम कुमार, डॉ सुमित सरकार, अस्पताल प्रबंधक डॉ नाजिश अहमद नियाज, प्रभारी डॉ जयनारायण प्रसाद, बीएचएम मनोहर कुमार प्रीमांशु, अविनाश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.