भूमि विवाद में मारपीट, चार घायल
प्रतिनिधि, फारबिसगंज सिमराहा थाना क्षेत्र के औराही पूरब वार्ड संख्या छह में भूमि विवाद के कारण दो पक्षों में हुई मारपीट में एक पक्ष के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल मो मंजूर, पिता शहाबुद्दीन, रहेमनी खातून पति मो मंजूर, मो जुबैर पिता मंजूर, बीबी जरीना पति सैनुल को अनुमंडल अस्पताल लाया […]
प्रतिनिधि, फारबिसगंज सिमराहा थाना क्षेत्र के औराही पूरब वार्ड संख्या छह में भूमि विवाद के कारण दो पक्षों में हुई मारपीट में एक पक्ष के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल मो मंजूर, पिता शहाबुद्दीन, रहेमनी खातून पति मो मंजूर, मो जुबैर पिता मंजूर, बीबी जरीना पति सैनुल को अनुमंडल अस्पताल लाया गया. पीडि़तों ने बताया कि अपनी जमीन पर टाट लगाने से मना करने पर मो हसीब, मो आरिफ, मुजाहिद, रसीद, फिरोज, निजामुद्दीन सहित अन्य ने मारपीट कर घायल करते हुए जेवर-जेवरात छीन लिया. सिमराहा पुलिस मामले की जांच कर रही है.