चचेरे ससुर ने किया बहू का अपहरण
प्रतिनिधि, नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के कुंडीलपुर गांव में बुधवार की शाम चचेरे ससुर द्वारा बहू का अपहरण करने का मामला सामने आया है. बताया गया कि कुंडीलपुर निवासी गुल्टेन ऋषिदेव की पत्नी ननिया देवी का वर्षों से अपने चचेरे ससुर रामानंद ऋषिदेव से प्रेम संबंध था. इसके कारण शादी की नियत से रामानंद ऋषिदेव ने […]
प्रतिनिधि, नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के कुंडीलपुर गांव में बुधवार की शाम चचेरे ससुर द्वारा बहू का अपहरण करने का मामला सामने आया है. बताया गया कि कुंडीलपुर निवासी गुल्टेन ऋषिदेव की पत्नी ननिया देवी का वर्षों से अपने चचेरे ससुर रामानंद ऋषिदेव से प्रेम संबंध था. इसके कारण शादी की नियत से रामानंद ऋषिदेव ने बुधवार की शाम अपनी चचेरे बहू का अपहरण कर लिया. मालूम हो कि महिला का पति पंजाब में रहता है. इसके कारण अपहृता के ससुर रामजी ऋषिदेव ने गुरुवार को नरपतगंज थाना में अपहरण कांड संख्या 115/15 दर्ज कराया है. इसमें रामानंद ऋषिदेव को आरोपी बनाया गया है, हालांकि नरपतगंज पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गोड़राहा गांव से अपहृता ननिया देवी व आरोपित रामानंद ऋषिदेव को पकड़ कर थाना लाया. मामले को पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है.