महिला ने की आत्महत्या
फोटो:12-महिला का शव प्रतिनिधि, पलासीपलासी थाना क्षेत्र के कनखुदिया पंचायत अंतर्गत भुतहा बधार भटगांव के समीप शुक्रवार को एक विकलांग महिला का शव बांस मिट्टी के जामुन पेड़ से लटका मिला. जिसकी पहचान सोहागपुर गिरागाछ निवासी फूलदेव मांझी की 25 वर्षीय पुत्री रुकमिणी देवी के रूप में की गयी. सूचना पाकर पलासी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार, […]
फोटो:12-महिला का शव प्रतिनिधि, पलासीपलासी थाना क्षेत्र के कनखुदिया पंचायत अंतर्गत भुतहा बधार भटगांव के समीप शुक्रवार को एक विकलांग महिला का शव बांस मिट्टी के जामुन पेड़ से लटका मिला. जिसकी पहचान सोहागपुर गिरागाछ निवासी फूलदेव मांझी की 25 वर्षीय पुत्री रुकमिणी देवी के रूप में की गयी. सूचना पाकर पलासी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार, सअनि अशोक कुमार सिंह व मुकेश कुमार सहित पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर पेड़ में लटके हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया. जानकारी अनुसार मृतका रुकमिणी देवी की शादी करीब 15 वर्ष पूर्व स्थानीय के मोहन मांझी के पुत्र अशोक मांझी के साथ हुई थी. रुकमिणी के बचपन से ही विकलांग होने के कारण उसके पति ने उसे छोड़ कर दूसरी शादी कर ली थी. इसलिए मृतका मानसिक तनाव से गुजर रही थी. गुरुवार की संध्या रुकमिणी अपने मौसी के घर जाने के लिए अपने घर से निकल गयी. शुक्रवार की सुबह परिजनों द्वारा खोजबीन के क्रम में उसका शव मिला.