नव वर्ष व वासंतिक नवरात्र की दी शुभकामना
फोटो-2-नव वर्ष पर हर्ष जताते भाजपा कार्यकर्ता प्रतिनिधि, अररियाविक्रम संवत् नववर्ष व वासंतिक नवरात्र की पहली पूजा को जिला भाजपा कार्यालय में जश्न का माहौल दिखा. शनिवार को भाजपा कार्यकर्ता जिला भाजपा कार्यालय में एकत्रित हुए. उन्होंने एक दूसरे को नव वर्ष व वासंतिक नवरात्र की शुभकामना दी. मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते […]
फोटो-2-नव वर्ष पर हर्ष जताते भाजपा कार्यकर्ता प्रतिनिधि, अररियाविक्रम संवत् नववर्ष व वासंतिक नवरात्र की पहली पूजा को जिला भाजपा कार्यालय में जश्न का माहौल दिखा. शनिवार को भाजपा कार्यकर्ता जिला भाजपा कार्यालय में एकत्रित हुए. उन्होंने एक दूसरे को नव वर्ष व वासंतिक नवरात्र की शुभकामना दी. मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह बब्बन ने कहा कि हम आधुनिकता की दौड़ में अपने परंपराओं को भूलते जा रहे हैं. वासंतिक नवरात्र हममें एक नयी ऊर्जा व शक्ति का संचार करती है. उन्होंने जिलावासियों से अपील की कि वे जाति, संप्रदाय व धर्म के बंधन से अलग हो कर जिले की विकास में अपना शत प्रतिशत योगदान करें, ताकि आने वाले दिनों में जिला में सुख, समृद्धि व खुशहाली का माहौल बने. मौके पर भाजपा उपाध्यक्ष सुरेंद्र झा, जीवछ लाल ठाकुर, शिशिर राय, नीलेश कुमार, संतोष कुमार गुप्ता, जय कुमार रजक, गुड्डू भगत, राजेश पंडित, प्रीतम प्रकाश, शिवशंकर दास, कुणाल प्रियदर्शी सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.