हर्षोल्लास पूर्वक मनाया हिंदी नववर्ष
श्री रानी सरस्वती विद्या मंदिर ने निकाली झांकीफोटो:-7-झांकी में शामिल विद्यालय के छात्र व शिक्षक प्रतिनिधि, फारबिसगंजफारबिसगंज सहित आसपास के क्षेत्रों में शनिवार को हिंदी नववर्ष हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया. इस अवसर स्थानीय शिक्षण संस्थान श्री रानी सरस्वती विद्या मंदिर व गंगा सरस्वती शिशु मंदिर ने विद्यालय परिसर से आकर्षक झांकी निकाली. झांकी शहर के […]
श्री रानी सरस्वती विद्या मंदिर ने निकाली झांकीफोटो:-7-झांकी में शामिल विद्यालय के छात्र व शिक्षक प्रतिनिधि, फारबिसगंजफारबिसगंज सहित आसपास के क्षेत्रों में शनिवार को हिंदी नववर्ष हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया. इस अवसर स्थानीय शिक्षण संस्थान श्री रानी सरस्वती विद्या मंदिर व गंगा सरस्वती शिशु मंदिर ने विद्यालय परिसर से आकर्षक झांकी निकाली. झांकी शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए विद्यालय पहुंची. झांकी व पथ संचालन में विद्यालय के भैया, बहन सहित विद्यालय परिवार के सदस्य व गणमान्य लोग शामिल हुए. मौके पर विद्यालय प्रबंध कार्यकारिणी समिति के सदस्य राम कुमार केसरी, सचिव डॉ सुशील प्रसाद नायक, संरक्षक प्रफुल्ल दास, संघ विभाग कार्यवाहक मोहन जी, प्रधानाचार्य अजय कुमार मिश्र, भोला प्रसाद, केशव, धीरेंद्र, वीरेंद्र, सुशील, राम कुमार आदि उपस्थित थे. इस अवसर पर अध्यक्ष राम कुमार केसरी ने भैया-बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सबों को आज के दिन को नववर्ष के रूप में मनाना चाहिए. घर-घर दीप प्रज्वलित कर ऊं लिखना चाहिए तथा एक दूसरे को नव वर्ष की बधाई व शुभकामनाएं देनी चाहिए.