बाल संरक्षण आयोग की सदस्या ने किया कस्तूरबा विद्यालय का निरीक्षण

फोटो:-9-कस्तूरबा विद्यालय का निरीक्षण करती आयोग की सदस्य प्रतिनिधि, ताराबाड़ीबाल संरक्षण अधिकार आयोग बिहार की सदस्या ललिता जायसवाल ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय जितवारपुर अररिया ग्रामीण का औचक निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने स्कूल के संचालक मो इबरार आलम व वार्डन सुनीता देवी को कई महत्वपूर्ण सुझाव दिया. खास कर शौचालय की सफाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2015 8:03 PM

फोटो:-9-कस्तूरबा विद्यालय का निरीक्षण करती आयोग की सदस्य प्रतिनिधि, ताराबाड़ीबाल संरक्षण अधिकार आयोग बिहार की सदस्या ललिता जायसवाल ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय जितवारपुर अररिया ग्रामीण का औचक निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने स्कूल के संचालक मो इबरार आलम व वार्डन सुनीता देवी को कई महत्वपूर्ण सुझाव दिया. खास कर शौचालय की सफाई व पेयजल कि शुद्धता पर जोर दिया. वहीं उत्क्रमित मध्य विद्यालय जितवारपुर पहुंचने पर बच्चों ने कहा कि वर्ष 2013-14 की छात्रवृत्ति राशि नहीं मिली है. प्रधानाध्यापक ने दूरभाष पर बताया कि तकनीकी विलंब के कारण कुछ बच्चों को छात्रवृत्ति की राशि नहीं मिल पायी है, जल्द ही छात्रवृत्ति राशि देने की बात उन्होंने कही. कस्तूरबा विद्यालय में 100 में 86 बच्चे ही उपस्थित थे. निरीक्षण के दौरान अभय कुमार, राजा मिश्रा, गौरव दास तांती भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version