विक्रम संवत नव वर्ष पर निकाली गयी आकर्षक झांकी
प्रतिनिधि, कुर्साकांटाचैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत् 2072 के अवसर पर दवी लाल कुसमी देवी सरस्वती शिशु मंदिर के भाइयों व बहनों ने शनिवार को झांकी निकाली. राम-सीता, लक्ष्मण, भारत माता व निवेदिता के परिधानों में छोटे-छोटे बच्चे रथ पर सवार होकर प्रखंड मुख्यालय के सड़कों पर भ्रमण करने के बाद वापस विद्यालय पहुंचे. झांकी का […]
प्रतिनिधि, कुर्साकांटाचैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत् 2072 के अवसर पर दवी लाल कुसमी देवी सरस्वती शिशु मंदिर के भाइयों व बहनों ने शनिवार को झांकी निकाली. राम-सीता, लक्ष्मण, भारत माता व निवेदिता के परिधानों में छोटे-छोटे बच्चे रथ पर सवार होकर प्रखंड मुख्यालय के सड़कों पर भ्रमण करने के बाद वापस विद्यालय पहुंचे. झांकी का नेतृत्व आचार्य शेखर चौधरी, चंदन, वीरेंद्र, देवेंद्र, संजीव, सोनम, वंदना के अलावा सचिव वीरेंद्र झा आदि कर रहे थे.