प्रतिनिधि, नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के फरही पंचायत कुंडीलपुर गांव में चचेरे ससुर द्वारा बहू का अपहरण कर शादी रचाने का मामला सामने आया है. मालूम हो की फरही गांव निवासी रामानंद ऋषिदेव बुधवार शाम चचेरी बहू ननिया देवी पति गुल्टन ऋषिदेव का अपहरण कर फरार हो गया था. इसको लेकर अपहृता के ससुर रामजी ऋषिदेव ने नरपतगंज थाना कांड संख्या 115/15 दर्ज कराया, जिसमें रामानंद ऋषिदेव को अभियुक्त बनाया गया. हालांकि नरपतगंज पुलिस ने गुरुवार शाम को त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला सहित अपहर्ता को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के बाद जहां ससुर को हवालात में रखा, तो बहू को कोर्ट में 164 का बयान कराया. इसमें महिला ननिया देवी ने चचेरे ससुर के साथ रहने की बात कही. महिला की जिद पर नरपतगंज पुलिस ने विवश होकर महिला को छोड़ने के बाद हाजत में बंद ससुर को भी रिहा कर दिया. इसके बाद थाना में दोनों एक साथ रहने की कसम खायी. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि परिजनों के बयान पर अपहरण का मामला दर्ज किया गया, लेकिन मामला प्रेम प्रसंग का निकला.
अपहरण का मामला निकला झूटा
प्रतिनिधि, नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के फरही पंचायत कुंडीलपुर गांव में चचेरे ससुर द्वारा बहू का अपहरण कर शादी रचाने का मामला सामने आया है. मालूम हो की फरही गांव निवासी रामानंद ऋषिदेव बुधवार शाम चचेरी बहू ननिया देवी पति गुल्टन ऋषिदेव का अपहरण कर फरार हो गया था. इसको लेकर अपहृता के ससुर रामजी ऋषिदेव […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है