श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरित
प्रतिनिधि, फारबिसगंजप्रखंड के परवाहा हाट के समीप आयोजित हुए तीन दिवसीय जिला स्तरीय 16वें वार्षिक कबीर सद्ज्ञान सत्संग महाधिवेशन की सफलता के लिए आयोजन समिति ने विभिन्न कोषांग का गठन किया था. इसमें भोजनालय प्रमुख संजीव कुमार केसरी, सफाई प्रमुख इंद्रजीत कुमार, शीतल जल वितरण प्रमुख पप्पू यादव, वाहन प्रमुख छोटू कुमार मंडल, रात्रि प्रहरी […]
प्रतिनिधि, फारबिसगंजप्रखंड के परवाहा हाट के समीप आयोजित हुए तीन दिवसीय जिला स्तरीय 16वें वार्षिक कबीर सद्ज्ञान सत्संग महाधिवेशन की सफलता के लिए आयोजन समिति ने विभिन्न कोषांग का गठन किया था. इसमें भोजनालय प्रमुख संजीव कुमार केसरी, सफाई प्रमुख इंद्रजीत कुमार, शीतल जल वितरण प्रमुख पप्पू यादव, वाहन प्रमुख छोटू कुमार मंडल, रात्रि प्रहरी प्रमुख बिट्टू कुमार यादव, भोजन आपूर्ति प्रमुख शेखर प्रसाद केसरी, कार्यालय प्रमुख केशव मोहन चौधरी, वीरेंद्र ठाकुर, लक्ष्मण झा, विधि व्यवस्था प्रमुख विरेश यादव ने अपनी जिम्मेवारी निभाया. इधर तीसरे व अंतिम दिन सत्संग में आये श्रद्धालुओं के बीच आयोजन समिति ने खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया. सत्संग को लेकर परवाहा हाट सहित आसपास के क्षेत्र का माहौल भक्तिमय बना रहा.